Whatsapp Blue Tick Hide कैसे करे, आज के समय मे हर कोई whatsapp use करता है पर आप सबके मन मे यह ख्याल तो आया ही होगा कि कोई ऐसा trick होता कि whatsapp में यदि कोई message भेजता और सामने वाला व्यक्ति के बिना जाने हम message देख लेते यानि जिसने भेजा उसको पता ना चलता कि हमने message seen किया है तो कितना अच्छा होता, तो friends ऐसा ही एक trick के बारे में मैं बताऊंगा।
इस trick का उपयोग करना बहुत ही आसान है बस आपको मेरे द्वारा बताए गए steps को follow करना पड़ेगा और आसानी से आपका काम हो जायगा।
Contents
WhatsApp में Blue Tick का क्या मतलब है
Single Tick – इस tick का मतलब यह है कि आपका message whatsapp के server तक पहुँच गया है।
Double Tick – इस tick का मतलब यह है कि आपने जिसे message भेज है उसके whatsapp में message Received हो गया है।
Double Blue Tick – इस tick का मतलब यह है कि आपने जिसके whatsapp में message भेजा उस व्यक्ति के द्वारा आपका message पढ़ लिया गया है।
Whatsapp Blue Tick को Hide कैसे करे
Whatsapp में Blue Tick को Disable करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना पड़ेगा।
Open the Whatsapp App
Whatsapp App को Open कीजिए।
Go To Whatsapp Menu
- 3 Dots यानि Whatsapp Menu पर क्लिक करके settings के option पर जाए।
Click the Account Option
- Account वाले Option पर क्लिक करे।
Go To Privacy
- Privacy वाले Option पर क्लिक करे।
Read Receipts Option
- अब आपको Read Receipts Option को Disable करना होगा।
Whatsapp Blue Tick को Hide करने के Advantages और Disadvantages
इस trick का use करने के कुछ advantages भी है और कुछ disadvantages भी है तो चलिए हम जान लेते है।
Advantages Of Whatsapp Blue Tick Hide
1. आप whatsapp में जिसका Message read किया उस person को पता नही चलेगा कि आपने उसका message seen कर लिया है।
2. आप whatsapp में जिसका whatsapp status देखेंगे उस person को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका whatsapp status seen किया है।
Disadvantages Of Whatsapp Blue Tick Hide
1. यदि आप whatsapp में किसी को message भेजते है और जिसको आपने whatsapp में message भेजा उसने अगर आपका message seen कर लिया है तो आपको पता नहीं चलेगा कि उसने आपका whatsapp message seen कर लिया है।
2. यदि कोई आपका whatsapp status देखता है तो आपको पता नहीं चलेगा कि किसी ने आपका whatsapp status देखा है।
Read More
Final Words About Whatsapp Blue Tick Disable
Whatsapp Blue Tick को Hide करना बहुत ही easy है, इस trick का उपयोग करके आप अपने whatsapp message का blue tick easily hide कर सकते है।
आशा करता हूं आपको यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।