Wordprocessor क्या है और वर्डप्रोसेसर की विशेषता और उसके उपयोग

Wordprocessor क्या है, इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, Wordprocessor in Hindi के बारे में इस लेख में हम जान लेते है।

Wordprocessor in Hindi

Wordprocessor क्या है (What is Wordprocessor)

Wordprocessor General Purpose Application Software है। इस software का मदद से हम किसी भी तरह का Document को आसानी से बना सकते है। Wordproccesor Software का मदद से High Quality Document को आसानी से बनाया जा सकता है।

इस software की खासियत यह है कि हम किसी भी text को keyboard का मदद से लिख सकते है और Edit करके सही भी कर सकते हैं। Document तैयार हो जाने के बाद इसको हम अपने Computer में save करके भी रख सकते है और इसका Print भी निकाल सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोगो के Computer Windows Operating System पर Work करता है तो उनके Computer पर Wordprocessor Software जरूर होगा। यह Software Microsoft Company द्वारा Create किया गया हैं।

आप सब कभी ना कभी अपना Resume बनाने के लिएवCyber Cafe जरूर गए होंगे। Resume बनाने के लिए Wordprocessor Software का उयोग किया जाता है।

वर्ड प्रोसेसर की प्रमुख विशेषताएँ (Features of Word Processor)

किसी भी Document को बनाने के लिए Wordprocessor में कई सारे Features दिए गए है जिसके बारे में हम सब विस्तार से जानेंगे।

  • संपादन (Editing): यदि हम किसी भी प्रकार का Document बनाते है तो हमे उसमे कुछ न कुछ लिखना ही पड़ता है, जिसके लिए हम keyboard का उपयोग करते है पर कभी न कभी गड़बड़ी हो ही जाता है और इसमें सुधार की आवश्यक्ता होती है, तब इस Editing Option से हम अपने Document में कोई नया word जोड़ सकते है और उसमें सुधार भी कर सकते हैं।
  • पाठ स्वरूपण (Text formatting): किसी भी Document को बहुत ही अच्छी तरह से सजाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए इसमें Text को अपने आवश्यक्ता अनुसार Bold, Italic, Underline करने की सुविधा दी जाती है।
  • पेज सेटअप करना (Page Setup): कोई भी Document को create करते वक़्त Page का size और Oriental में Changes करना बहुत ही जरूरी होता है।
  • कॉपी करना, कट करना और पेस्ट करना (Copying, cutting, and pasting): Document में किसी भी तरह के sentence को copy करना, cut करना और paste करना बहुत ही जरूरी होता है।
  • पेज मार्जिन (Page Margin): जब हम अपने डॉक्यूमेंट तैयार करते है तो हमे उस डॉक्यूमेंट या डिज़ाइन का प्रिंट निकालने के लिए page margin को सेट करना पड़ता है। जिससे हमारे डॉक्यूमेंट लिखे मेटर पर प्रिंटर का कोई भी प्रभाव ना पड़े और हमारा डॉक्यूमेंट का प्रिंट अच्छे से निकल जाए।
  • मेल मर्ज सुविधा (Mail Merge): मेल मर्ज सुविधा का प्रयोग करके वर्ड प्रोसेसर द्वारा एक ही डॉक्यूमेंट को अनेक व्यक्तियों तक व्यक्तिगत रूप से भेजने के लिए तैयार किया जा सकता है।
  • Photo Add Option: Document बनाते समय आप इसमें टेक्स्ट के साथ साथ चार्ट और Photo को भी जोड़ सकते है।
  • स्वतः सुधारें (AutoCorrect ): इसमे Auto Correction का भी Option दिया हुआ है।

उदाहरण के लिए यदि आप कोई भी Word type कर देते है और वह गलत type हो जाता है तो वह अपने आप सही भी हो जयगा।

  • शब्दों के वर्तनी और व्याकरण को ठीक करना (Spelling and Grammar Check): किसी भी Word के Spelling और Grammar की जांच कर सकते हैं और उसमें एक बार में सुधार करने की भी सुविधा होती है।

वर्डप्रोसेसर के उपयोग (Uses of Word Processor)

Wordprocessor Software का उपयोग बहुत सारे चीजो के लिए किया जाता है तो हम उसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

  • किताब (Book ): एक किताब को लिखने में बहुत सारे Reasearch की जरूरत होती है और उसको लिखने में भी काफी वक्त लगता है।
  • जर्नल (Journal): दैनिक, साप्ताहिक या मासिक जर्नल को एक Digital रूप देने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ता है।
  • दस्तावेज़ (Document): कोई भी Document जिसको Formatting की आवश्यक्ता होती है तब WordPressor Software का उपयोग किया जाता है।
  • पत्र (Letter ): एक या एक से अधिक लोगो को पत्र लिखने के लिए इस सॉफ्टवेयर का बखूबी उपयोग कर सकते है।
  • Marketing Plan: एक नए उत्पाद को बाजार में किस तरह से चलाना है, उसका मार्केटिंग प्रारूप तैयार करने के लिए इस software का उपयोग कर सकते हैम
  • रिज्यूम (Resume): यदि आपसे कही पर Resume मांगा जाता है तो आप इस software का उपयोग कर सकते हैं।

Read More: Basic Knowledge Of Computer in Hindi

Final Words About Wordprocessor

Wordprocessor क्या है, Wordprocessor की विशेषता और Wordprocessor के उपयोग

के बारे में आप सब विस्तार से जान ही गए होंगे।

आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.