What is Digital Marketing In Hindi – Digital Marketing क्या है

Digital Marketing क्या है Digital Marketing इतना जरूरी क्यों है Digital Marketing में Product किस तरह से Promote किए जाते है Digital Marketing के Benefits क्या है इन सब के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Digital-Marketing-Kya-Hai-In-Hindi

What is Digital Marketing in Hindi (डिजिटल मार्केटिंग क्या है)

Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है। यहा पर Digital का अर्थ होता है Internet और Marketing का अर्थ विज्ञापन से होता है। अगर साफ-साफ शब्दों में कहा जाए तो Online तरीके से अपने Products को बेचना। Digital Marketing को Online Marketing भी कह सकते है।

How is Digital Marketing important for Business (Digital Marketing इतना जरुरी क्यो है)

अगर हमें कोई भी product पसंद आ जाए और हमे उस product को खरीदना होता है तो सबसे पहले हम उस product का कीमत और उसके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करते है। Product की कीमत और जानकारी इकठ्ठा कारने के 2 रास्ते होते है एक तो Online और एक Offline पर इस internet के युग में हमे कोई भी जानकारी लेनी होती है तो सबसे पहले हमसब Internet पर product search करते है और पसंद आने पर उसको Online खरीद लेते है।

How are products promoted in Digital Marketing in Hindi (Digital Marketing में Product किस तरह से Promote किए जाते है)

Digital Marketing के लिए Product का Promotion करना बहुत जरूरी है। यहा पर आपको कुछ तरीके बताए जाएंगे कि किस तरह Product का Promotion किया जाता है।

How to Do Digital Marketing on Facebook

दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति जो internet का उपयोग करता है वो facebook का उपयोग जरूर करता है। जैसा कि हम सब देखते ही है जब हम facebook open करते है और हमारे सामने कुछ पोस्ट show होती है जिसमे तो कुछ ऐसे product के पोस्ट show है जो हमे बहुत पसंद आते है और हम उन्हें खरीद भी लेते है। अब बात आती है हमे वो product post show क्यों होते है?

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Facebook हमारे data को analyze करता है और हमें वही product post show करवाता है जिसकी हमे जरूरत हो। अब बात आती है Facebook पर वह product कौन show करवा रहा है?

साधारण सी बात है जो उस product का owner है वह अपने product को बेचने के लिए अपने Facebook Page पर उस post की details देकर अपने Product को Facebook पर boost करता है ताकि यह product Facebook User को show हो सके। Facebook पर कम पैसो मे Boost करके Product को ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सकता है और product की बिक्री बढ़ाई जा सकती है।

Digital Marketing on twitter

Facebook के बाद Twitter सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला Social Networking Site है। इसमें भी Facebook की तरह Product को boost करके Product की बिक्री बढ़ाई जाती है।

Digital Marketing Youtube Channel

अगर आपके पास ख़ुद का youtube channel है तो आप उसमें अपने product का promotion कर सकते है। आप चाहो तो बड़े youtubers को कुछ money देकर आपके product का promotion कर सकते है।

Read More: Youtube Channel कैसे Create करे

Digital Marketing Affiliate Marketing

जिस तरह Amazon Affliate पर product की बिक्री करवाने पर comission मिलती है उसी तरह आप भी अपने products की बिक्री कराने के लिए इस तरीके का उपयोग कर सकते है। इस तरीके का उपयोग करने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो लोग आपके product का affliate करेंगे वह खुद आपके product का Promotion Social Network पर करेंगे।

Dgital Marketing for Website

आप बड़े website वालो से contact करके अपने product को उनके website के माध्यम से बिक्री बढ़ा सकते है यानी उनके website पर product show करवाने के पैसे दे सकते है।

Read More: Free में Website कैसे Create करे

Digital Marketing Google Adwords

यह google की एक service है जहाँ पर हमारे खुद के विज्ञापन को वहा देना पड़ता है और कुछ money भी देनी पड़ती है ताकी Google उन विज्ञापन को Google Adsense के माध्यम से लोगो तक पहुचा सके। इस प्रक्रिया में उन website पर हुमारे विज्ञापन दिखाई देते है जिस website पर Google Adsense approve होता है।

Digital Marketing Benefits for Business (Digital Marketing के Benefits क्या है)

जैसा कि Digital Marketing का पूरा काम Internet के जरिए होता है। जब लोग product की quality के बारे में जानेंगे और उन्हें वो product पसंद आये तो वो दूसरे लोगो को भी उस product को लेने के लिए suggest करेंगे वह भी निःशूल्क।

Analytic Software का उपयोग करके हम यह भी जान सकते है कि किन-किन लोगों ने उस Product को देखा है और उसको खरीदा है।

Conclusion

Digital Marketing के बारे में इस पोस्ट में जितनी भी जानकारी प्रकाशित किया गया है यह आसान शब्दों में आप सब के लिए प्रकाशित किया गया है तो आपको यह जानकारी अवश्य पसंद आयी होगी।

यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share करे।

Read More

3 Comments on “What is Digital Marketing In Hindi – Digital Marketing क्या है”

Leave a Reply

Your email address will not be published.