हेल्लो दोस्तो, आज के पोस्ट में Unknown Number Calls Block कैसे करे, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपको पता चलेगा कि किसी भी Unkown Number से आने वाले Calls को आसानी से block कैसे कर सकते है।
कई बार हमें कोई New Number से बार-बार Call करते हैं इस कारण हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो ही जाते हैं तब हम सोचते है कि इस वक्त कोई भी unknown number से call न करे।
हमारे एंड्राइड मोबाइल में अभी ऐसा कोई भी Option नहीं है जिसकी मदद से हम सीधे सभी New Number को एक साथ ही Block कर सकें ताकि New Number से कोई Call ना आए, परंतु ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका उपयोग करके हम सभी New Number को एक साथ Block कर सकते हैं और उसके बाद हमें कोई भी New Number से Call नहीं आयगा।
Contents
How to Block Unknown Numbers Call
Unkown Numbers से आने वाले calls को block करने के लिए आपको Google Playstore से True Caller App को install करना पड़ेगा। इसी App से आप Unkown Numbers से आने वाले Calls को block कर पाएंगे।
Block Unkown Numbers by True Caller App
True Caller Application Install कर लेने के बाद आपको उस app में अपने Number से Sign Up कर लेना है। यदि आपको TrueCaller App में Sign Up करने में कोई परेशानी हो रहा है तो आपको मैं इसके Process के बारे में भी बता देता हूं।
How to Signup in TrueCaller App
True Caller App को Install कर लेने के बाद Open कीजिए।
- अब आपको Get Started पर क्लिक करना होगा।
- आप आपको Phone App के लिए True Caller को Set as Default करना होगा।
- अब आपको Caller Id के लिए True Caller को Set as Default करना होगा।
- अब continue button पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना Number Choose करना होगा या फिर Manually enter करना होगा।
- अब Privacy को Access देने के लिए Agree & Continue के button पर क्लिक करना होगा।
- अब Profile set करने के लिए Google या Facebook को connect करना चाहते है तो Connect कर लीजिए या फिर Manually Name Type करके Continue कर दे।
- अब आप चाहे तो Backup ले लीजिए या फिर later के button पर क्लिक कर दीजिए।
- अब कुछ Premium Plans होगा, आप चाहो तो इन Plans को buy कर लीजिए या ना लेना चाहें तो Back कर दे।
Unkown Number से आने वाले Calls को Block कैसे करे
True Caller App में Account Create कर लेने के बाद अब आपको Unkown Number से आने वाले calls को block करने के process के लिए हमारे दिए गए steps को follow करना पड़ेगा।
- अब left side के 3 lines यानी Menu Bar पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको Settings के Option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Block के option पर क्लिक करना होगा।
- आपको यहाँ पर 4 option दिख रहे होंगे Block top spammers, Block hidden numbers, Block numbers from foreign countries, Block numbers not in the phonebook इन चारों ऑप्शन Enable कर दीजिए।
अब सारा Process Complete हो चुका है, अब आपको कोई भी Person Call करेगा, यदि उसका Phone Number आपके Mobile में save नहीं होगा तो आपकी उसका call नहीं दिखेगा, उसका Call Automatic Block हो जायगा।
Read More:
Final Words About Unkown Number Calls Block Process
आप सबको Unkown Number Calls Block करने का Process Step by Step बताया गया है और इसके बारे में आप सब आसानी से समझ भी गए होंगे। यदि आपको इस लेख से सम्बन्धी कोई भी जानकारी चाहिए तो comment करके जरूर बताए।
आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।