Telegram का Storage Option को SD Card में Save कैसे करे

आज के समय मे हर कोई Social Media (Telegram) Platform से जुड़ा हुआ है, यदि कोई इन platforms पर न भी जुड़ना चाहे तो उसे अपने Job और College या ऐसा ही किसी काम के लिए Social Media Platform से जुड़ना पड़ता ही है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Telegram क्या है और Telegram App पर Storage Setting Internal Storage से SD Card में कैसे Change करे

How to change telegram storage location to sd card

Contents

Telegram App के बारे में जानकारी (Details About Telegram App)

Telegram एक freeware, cross-platform, cloud-based instant messaging (IM) software है। Telegram का स्थापना 2013 में हुआ था। Telegram के Founders Nikolai Durov और Pavel Durov है। Telegram का Ceo Pavel Durov है

Telegram क्या है (What is Telegram)

Telegram एक Social Media Platform है जहाँ पर हम किसी दूसरे व्यक्ति से आसानी से chat कर सकते है, उस व्यक्ति को Photos और Videos आदि भेज सकते है। Telegram एक ऐसा Application है जो काफी हद तक Whatsapp के जैसा है पर Telegram में Whatsapp से ज्यादा Features उपलब्ध है।

Telegram का  Storage Location Change कैसे करे (How to Change the Telegram Storage Location)

Telegram का Storage Location Internal Storage से Sd Card में करना चाहते है तो आपको Telegram App को Open करना होगा।

Click the Left Side Menu Button On Telegram App

Click the Left Side Menu Button On Telegram App
  • Telegran App Open करने के बाद Left Side के Menu Button या Three Dot पर क्लिक करे।

Click the Setting Option On Telegram App

Click the Setting Option On Telegram App
  • अब आपको Setting के Option पर क्लिक करना होगा।

Click the Data and Storage Option On Telegram App

Click the Setting Option On Telegram App
  • Data और Storage के Option पर क्लिक करे।

Click the Storage Path Option On Telegram App

  • Storage Path के Option पर क्लिक करे।

Change the Internal Storage Setting From Sd Card Setting on Telegram App

  • अब आपको दो storage option दिख रहा होगा, जिसमे 1st वाला option Internal Storage का है और 2nd वाला SD Card का है।
  • यदि आप SD Card में अपने Telegram का Photos, Videos Save करना चाहते है तो 2nd वाला Option SD Card को Select करे।

अब आप Telegram से जितने भी Photos और Videos Save करना चाहते है वे सारे आपके SD Card में Save हो जाएंगे।

Read More:

Final Words About Telegram App

Telegram के Storage Setting को आप Internal Storage में भी save कर सकते है और SD Card में भी save कर सकते है। इस setting से आप अपने Mobile का Space को अच्छे तरह से बचा सकते है। Telegram App में ऐसे ही बहुत सारे features है। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप शेयर जरूर करे और आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो comment में जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *