PUC Certificate online download करना चाहते है तो आपको इस certificate को सबसे पहले बनवाना होगा, यदि आपके पास puc certificate नही है तो मैं आपको बताऊंगा कि pollution certificate apply कैसे करे।
Puc Certificate आपके vehicle का बना होना बहुत ही जरूरी है नही तो आपको अच्छा-खासा चालान कट सकता है।
Contents
Puc Certificate Online Apply कैसे करे
- Puc Certificate का full form pollution under control certificate है। इस certificate को online बनाया नही जा सकता है।
- इसको आप Offline बना सकते हैं। इस certificate को offline बनाने के लिए आपको emission test center जाना होगा और यह center ज्यादातर Petrol Pump में available हैं।
- आपको vehicle लेकर emission test center जाना पड़ेगा और वहाँ पर 10 minute के अंदर आपका certificate बनाकर तैयार कर दिया जायगा।
- PUC Certificate बनाने में सिर्फ 50rs का खर्च आयगा।
- नए Vehicle के PUC Certifacte की Validity 1 साल होती है।
Puc Certificate Online Download कैसे करे
यदि आपका Puc Certificate फट गया है या गम हो चुका है तो आप PUC Certificate को बहुत ही आसानी से Online Download करके इसका print निकाल कर रख सकते है।
Puc Online Check कैसे करे
- सबसे पहले parivahan की official website पर क्लिक करे
- अब आपको Registration Number पर आपके Vehicle का Number डालना होगा।
- अब आपके chasis का last 5 digit डालना होगा। Chasis Number आपके Vehicle के Owner Book पर लिखा हुआ मिल जायगा।
- अब आपको Captcha Code Enter करना होगा।
- अब आपको PUC Details पर क्लिक करना होगा।
PUC Certificate का Print कैसे निकाले
- अब आपके सामने print का option आ रहा होगा, उसपर क्लिक करके print निकाल लीजिए।
Final Words About Pollution Under Certificate
यहाँ पर मैंने आपको बताया कि आप PUC Certificate को किस तरह से बना सकते है और PUC Certificate को Online Download या PUC Certificate का Print कैसे निकाल सकते है।
आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा, इस लेख को शेयर जरूर करे।