Jio Phone का उपयोग भारत के ज्यादातर नागरिक करते है, Jio एक Keypad Phone है इसलिए इसमे कुछ भी Setting करना हो तो आसान नहीं है। Jio Phone में Number Block कैसे करे या Jio Number में आने वाले Calls को Blacklist में Add कैसे करे, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
कभी-कभी किसी unkown number से call आता है जिससे हम disturb भी हो जाते है या फिर हम किसी के Number को Block करना चाहते है पर Jio Phone एक Normal Keypad Phone से अलग होता है, इसलिए इसके अंदर जो भी settings दिए गए है वे दूसरे keypad phone से थोड़ा-सा अलग होता है। जिस वजह से हर किसी को समझ नही आता कि Jio Phone में Number को Blacklist में Add कैसे करे।
Contents
Jio Phone में Number Block कैसे करे
Jio Phone में आप किसी के नम्बर को Block कर दे ऐसा कोई भी Features नहीं है पर इसके लिए एक दूसरा तरीका है, जिससे आप किसी भी number को block कर सकते है।
- सबसे पहले तो आपके Jio Phone में Jio Chat का Application Install होना चाहिए, यदि यह Application Install नहीं है तो Install कर लीजिए।
- अब आप Menu Button पर जाकर Jio Chat App को Open कर लीजिए।
- अब आपको Settings वाले Option में जाकर security and privacy वाले Option को choose करना होगा।
- अब आपको Block Content का option दिख रहा होगा, आपको इस option को choose करना होगा।
- अब आपको वहां पर अपने Jio Phone में जितने भी number होंगे, वे सारे वहां पर दिखेंगे। आप जिस number को चाहे वहां पर Block कर सकते है।
Jio Phone में Number Unblock कैसे करे
यह प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है, आपको बस कुछ steps को follow करने होंगे। आप Jio Phone में जिस तरह से किसी भी Number को Block कर रहे है, उसी तरह आप Jio Phone में किसी भी Number को unblock कर सकते है।
आपको बस Jio Phone में number को block करने का steps को follow करना है इसके बाद आपने जिन numbers को block किया है, वे सारे numbers वहां पर दिखेंगे। उसमे से आप जिस number को blacklist से हटाना चाहते है उस nunber को blacklist से remove कर दीजिए। अब आपका Jio Phone का number blacklist से remove हो जायगा।
Read More:
Jio Phone में Company के Calls को Block कैसे करे
कभी-कभी हम बहुत important काम करते है, इसी बीच किसी unkown number से किसी company का call और message आ जाता है, जिससे हम disturb हो जाते है, इन्ही सब चीजों से बचने के लिए Jio में एक DND का Option दिया गया है, जिसको आप Enable कर सकते है।
आपको Jio के Customer Care पर Call करना होगा और आपको DND Activate करने को बोलना होगा और आपके Jio Number पर DND Activate कर दिया जायगा।
Final Words About Number Block in Jio Phone
Jio Phone में Number Block और Unblock कैसे करे और Jio Phone में DND Activate कैसे करे। इसके बारे में विस्तार से बताया गया हैं।
आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।