Jio Number Call Forwarding का Process बहुत ही जरूरी है, Jio Number पर आने वाले Call को दूसरे नंबर पर transfer कैसे करे, यदि आप jio sim card का उपयोग करते है तो आपको Jio Call Forwarding कैसे करे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।
Jio Call Forwarding करने का दो तरीका है जिससे आप आसानी से आपके number पर आने वाले call को दूसरे number पर transfer कर सकते है।
Contents
Jio Call Forwarding क्या है
Jio Call Forwarding या Call Divert करना दोनो एक ही है, इसमे होता यह है कि यदि किसी कारणवश आपका number में call लग नही पाया या आपका mobile switch off रहता है तो आपने Call Forwarding के process में जो दूसरा number set करके रखा होगा तो आपका call उस दूसरे number पर transfer हो जायगा। इसे ही Call Forwarding या Call Transfer या Call Divert करना कहते है।
Jio Call Forward कैसे करे
Jio Call Forward करने का दो तरीके है, यहाँ पर दो तरीको के बारे में ही विस्तार से बताने जा रहा हूं।
Call Forward by Dialer App पर जाए
सबसे पहले आपको अपने Mobile के dialer app में जाना है, अब सभी के android phone में google dialer pad ही दिया है तो आप सब के settings में भी ज्यादा बदलाव नही होगा।
Call Settings Option पर जाए
Call Dialer App में जाने के बाद 3 dots पर क्लिक करने के बाद आपको settings के option पर क्लिक करना होगा।
Calling Account के Option पर जाए
Setting के option पर जाने के बाद आपको Calling Account का option दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा।
Carrier Call Settings के Option पर जाए
अब आपको एक नया setting का option दिखेगा जो Carrier Call Settings का होगा, आपको उस settings पर जाना होगा।
Call Forwarding के Option पर जाए
अब आपको Carrier Call Settings के option के बाद Call Forwarding का Option दिखेगा, आपको उस Option पर क्लिक करना होगा।
Call Forwarding Option Video Or Voice पर जाए
अब आपको Call Forwarding करने के लिए दो Option दिखेगा, जिसमे Video या Voice का option होगा, आपको जिस option से Call Forwarding करना है आप उस option को choose करे।
All Call Forwarding Option पर जाए।
आपको यहाँ पर 4 call forwarding option दिख रहा होगा, इसमे से सभी Option के बारे में बता देता हूं।
Always Forward – यदि आप अपने Number पर आने वाले सभी Calls को किसी दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको Always Forward के Option को Choose करना होगा।
When Busy – यदि आप चाहते है कि जब आप कही Busy हो तो आपके Number पर वाले आने वाले Calls किसी दूसरे Number पर transfer/Divert हो जाए तो आपको When Busy यानी कि यह Option Choose करना होगा।
When Unanswered – यदि आप किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता है, जिसके बाद Call Automatically Disconnect हो जाता है तो ऐसे situation में आप चाहो तो आपके Number पर कोई भी Call करें और उसे कोई Answer ना मिले तब आपका Call आपके दूसरे नंबर पर Forward हो सकता है तो इसके लिए आप When Unanswered का Option Choose करें।
When Unreachable – यदि हमारे Mobile Number पर किसी कारणवश Network नहीं रहता है तो जिससे यदि हमें कोई Call करता है तब उसे Unrechable या Network Coverage Area से बाहर बताता है तो ऐसे situation में आपका Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए When Unreachable Option को choose करे।
इस तरह से आप चाहे तो सभी Option में से किसी एक-एक Option को choose कर सकते है या फिर सभी Option को choose कर सकते है।
Save Call Forwarding Option पर जाए
अब आपको Call Forward को Enable करने के लिए आपको कोई दूसरा Mobile Number डालना पड़ेगा, जिसपर आप Call Forward करना चाहते हैं। अब आपको Mobile Number डालने के नाड Save पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद यदि आपके Mobile Number पर call नहीं लगता है तो आपके दूसरे number पर call transfer या divert हो जायगा।
Jio Call Forwording USSD Code का Option
अब मैं आपको Jio Call Forwad करने के लिए दूसरा Method बताने जा रहा हू, इस method का use करने के लिए आपको कुछ Ussd Code को Dial करना पड़ेगा। जिसके बाद ही आपका Call दूसरे Number पर Forward या Transfer या Divert हो पायगा।
Always Forward – यदि आप अपने Number पर आने वाले सभी Calls को किसी दूसरे Number पर transfer करना चाहते है तो आपको *401*<Mobile Number> Code Dial करना होगा।
When Busy – यदि आप चाहते है कि जब आप कही Busy हो तो आपके Number पर वाले आने वाले Calls किसी दूसरे Number पर transfer/Divert हो जाए तो आपको *405*<Mobile Number> Code Dial करना होगा।
When Unanswered – यदि आप किसी Number पर Call करते है जिससे हमें कोई Answer नही मिलता है, जिसके बाद Call Automatically Disconnect हो जाता है तो ऐसे situation में आप चाहो तो आपके Number पर कोई भी Call करें और उसे कोई Answer ना मिले तब आपका Call आपके दूसरे नंबर पर Forward हो सकता है तो इसके लिए आपको *403*<Mobile Number> Code Dial करना होगा।
When Unreachable – यदि हमारे Mobile Number पर किसी कारणवश Network नहीं रहता है तो जिससे यदि हमें कोई Call करता है तब उसे Unrechable या Network Coverage Area से बाहर बताता है तो ऐसे situation में आपका Call दूसरे Number पर Transfer करने के लिए आपको *409*<Mobile Number> Code Dial करना होगा।
इस तरह से आप चाहे तो सभी USSD Code Option में से किसी एक-एक Option का USSD Code का Option choose कर सकते है या फिर सभी USSD Code Option को choose कर सकते है।
Read More:
Final Words About Jio Call Forwarding Methods
यहाँ पर मैंने आपको Jio Call Forward करने का दो Method बताया है, जिसका आप आसानी से उपयोग करके Jio Call Forward या Transfer या Divert कर सकते है।
आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।