यदि आपके पास Website है तो आपके Website पर Disclaimer Page होना बहुत ही जरूरी है। यदि आपको Disclaimer Page बनाना नहीं आता है तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट पर आपको वह सारी जानकारी मिल जाएगी कि Disclaimer Page कैसे बनाया जाता है और अपनी Website पर कैसे Add किया जाता है।
Contents
Disclaimer Page क्या होता है?
यदि हम अपने website पर कोई पोस्ट लिखते हैं तो और उस पोस्ट पर किसी दूसरी website के बारे में promotion करते हैं और और website join करने के लिए एक Link देते हैं। इस promotion से जो हमारे Blog के Visitors होते हैं वह हमारी इस Promotion Post को पढ़कर और website join link से उस दूसरी website को join कर लेते हैं और किसी कारणवश अगर वह दूसरी website fraud निकल जाती है तो उस दूसरी website की वजह से आपसे पैसा मांगते हैं क्योंकि आपने उस दूसरी website का promotion किया है और वह आपके दिए गए link से join किया हैं। यदि आपकी website पर Disclaimer Page होगा तो आपका और आपके website का कोई कुछ नहीं कर सकेगा।
Disclaimer Page क्यों बनाया जाता है?
Disclaimer Page आप अपनी और अपने Website की Safety के लिए बनाते हैं और Google Adsense पर Apply करने से पहले Disclaimer Page बनाना बहुत ही जरूरी है।
Read Post: Privacy Policy Page Create Kare
Disclaimer Page किस तरीके से बनाया जा सकता है? (How to make disclaimer page)
Disclaimer Page 2 तरीके से बनाया जा सकता है।
- अपनी website के लिए खुद से Create करना।
- Online Tool की Help से Create करना।
Disclaimer Page Create कैसे करें? (Create Disclaimer Page)
Online Tool की Help से Disaimer Page Create करने के लिए यहां पर Click Kare
- Site Name पर अपनी website का नाम लिखें।
- Company name पर अपनी website का url लिखे।
- Country पर अपने देश का नाम लिखे।
- Email Adress अपना Email ID लिखे।
- Make My Disclaimer Button पर Click करें।
Disclaimer Page Generator
आपका Disclaimer बनकर Ready हो गया है और इसे Copy कर ले और अपनी website पर Paste कर दे।
Blogger और WordPress पर Disclaimer Page कैसे Add करें?
अब आप Blogger या WordPress का Dashboard Login कर लीजिए।
- Pages Option पर Click करें।
- Add New पर Click करें।
Disclaimer Page for Blog
- Enter Title Here पर Privacy Policy लिखें।
- Privacy Policy के लिए जो code copy किए थे,वह code यहां पर Paste करें।
- अब Publish Button पर click करें।
Conclusion
Disclaimer Page प्रत्येक Blog के लिए जरूरी होता है, यदि आप अपने Website पर Adsense Add करना चाहते है तो Create Disclaimer Page.
यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि इस तरह के और पोस्ट लिख सकूं।