Privacy Policy Kaise Banaye Website Ke Liye

यदि आपका कोई Website या Blog है उसमें Privacy Policy Page होना बहुत ही जरूरी है और Google Adsense पर Apply करने से पहले Privacy Policy Page जरूर Create करें। यदि आपको Privacy Policy Page Create करना नहीं आता तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़े आपको समझ आ जाएगा कि कैसे Privacy Policy Page Create किया जाता है

How to create privacy policy

Privacy Policy क्या है ? (What is Privacy Policy in Hindi)

Privacy Policy Page हमारे Website पर Add करनेे का कारण यह है कि जब कोई Visitor हमारे Website पर आता है  तो उसके मन में यह प्रश्न उठता है कि वह जिस Website पर Visit किया है,क्या वह website सही है कि नहीं।वह उस Website की Privacy Policy को पढ़कर यह सुनिश्चित करता है कि वह जिस Website पर visit किया है वह उसका Data को किस जगह पर और कहां इस्तेमाल करता है और वह पैसे कमाने के लिए कौन-सी  Advertisement का उपयोग करता है ।

यदि आप Google AdSense से Approve पाने के लिए Apply करते हैं तो Privacy Policy Page को अपने Website पर Add करना बहुत जरूरी होता है।

Privacy Policy Page Create कैसे करें?

Privacy Policy Page Create करने के लिए दो Method है।

  • खुद से Privacy Policy Page create करें।
  • Online Tool की Help से Privacy Policy Page Create करें।

Privacy Policy Creator

मैं आपको Second Method बताने वाला हूं कि कैसे Online Tool की Help से Privacy Policy Page Generate कर सकते हैं। New Blogger को समझ नहीं पड़ता की Privacy Policy Page कैसे बनाएं वह इस Online Tool की Help ले सकते हैं।

Read More: Disclaimer Page Create कैसे करे

Privacy Policy Page Generator कहाँ से करे?

Online Tool की Help से Privacy Policy Page Create करना चाहता तो यहां पर Click Kare

  • अब आप जैसे ही उस Website पर पहुंचेंगे तब आपको सबसे नीचे SERP RANK MEMBERS लिखा देखेगा।
  • अब आपको Member Tools Page  पर Click करना होगा।
  • अब आपको Privacy Policy Generate for Google AdSense Publisher पर Click करना होगा।
  • अब आपका Account Create करना होगा इसलिए Register Button पर Click करें।
  • अब आपको Serp Rank Basic में Free के सामने Select बटन पर Click करना होगा।
  • अब आपको Account Registration Form Fill करना होगा।

Create Account for Website Privacy Policy Generator

  • Username पर कोई भी नाम लिख दे।
  • Password में एक अच्छा-सा Password लिख दे।
  • Confirm Password मैं दोबारा से वही Password लिखें।
  • Email Adress में अपना Email Adress लिखे।
  • Confirm Email Adress में दोबारा से वही अपना  Email Adress लिखे।
  • I agree to the terms and conditions for membership के सामने Tick करें।
  • Submit And Confirm Button पर Click करें।
  • आपने जो Email Address Add किया था उस पर एक Mail गया है उस पर एक Link होगा उस Link पर Clivk करके Account को Verify कर ले।
  • आपका Account Create  हो चुका है और अपने Profile की Full Details आप देख सकते हैं।
  • आपका Account Create हो जाने के बाद अब आपको सबसे नीचे SERP RANK MEMBERS लिखा देखेगा।
  • अब आपको Member Tools Page  पर Click करना होगा।
  • अब आपको Privacy Policy Generate for Google AdSense Publisher पर Click करना होगा।

Privacy Policy for Google Adsense

  • Site Url में अपनी Website का Link Add करें।
  • Email Adress Add करें।
  • Yes,we use cookies के सामने Tick करें।
  • यदि आप Google Adsense Add Use करना चाहते हैं तो Google AdSense के सामने Tick करें।
  • Create My Privacy Policy Button पर Click करें।
  • अब आपका Privacy Policy Page बनकर Ready हो गया है इसको Copy कर ले और अपने Blog या Website में जा कर Paste कर दें।

Privacy Policy for Blog

Privacy Policy Page को आप Blogger और WordPress दोनों पर Add कर सकते है।

Privacy Policy for Blogger

  • अब आप Blogger का Dashboard Login कर लीजिए।
  • Pages Option पर Click करें।
  • Add New पर Click करें।

Privacy Policy Blogger में Add करे

  • Enter Title Here पर Privacy Policy लिखें।
  • Privacy Policy के लिए जो code copy किए थे,वह code यहां पर Paste करें।
  • अब Publish Button पर click करें।

Privacy Policy for WordPress

  • अब आप WordPress का Dashboard Login कर लीजिए।
  • Pages Option पर Click करें।
  • Add New पर Click करें।

Privacy Policy WordPress में Add करे

  • Enter Title Here पर Privacy Policy लिखें।
  • Privacy Policy के लिए जो code copy किए थे,वह code यहां पर Paste करें।
  • अब Publish Button पर click करें।

Conclusion

Privacy Policy Page किसी भी Website जैसे Blogger और WordPress में Create कर सकते है। इस Page को Create करने के लिए Online Tool जैसे Serp Rank का उपयोग कर सकते है।

यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि इस तरह के और पोस्ट लिख सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.