Whatsapp का Use तो आप सब करते ही होंगे क्या आपको पता है व्हाट्सएप्प में ऑनलाइन न दिखे यह Process कैसे किया जाता है तो मैं आपके साथ यह जानकारी शेयर करूँगा कि Whatsapp Messanger में Last Scene Online Status कैसे Hide करे।
जब कभी आप अपने Mobile का Data On करते है तो आपके Phone में Whatsapp के messages आते रहते है और ऐसा भी कई बार होता है कि आप whatsapp पर Online show हो रहे है लेकिन आप दूसरे काम में Busy रहते है तो आपके दोस्त आपको Whatsapp पर Message करते है और आप Reply नहीं दे पाते है तो आपके दोस्त आपको बोलते होंगे “यार तुम whatsapp पर Online रहने पर भी Messages का Reply नहीं देते हो” तो ऐसी स्थिति में आपको Whatsapp का Last Scene Hide कर लेना चाहिए यदि आपको नहीं पता है कि Whatsapp का Last Scene Hide कैसे करे तो मैं आपको बताता हूँ कि Whatsapp पर Online Show होना कैसे Hide करे (How can I hide my online time on Whatsapp Android)।
Read More:
- Whatsapp पर Sticker Send कैसे करे
- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे
- Youtube Channel कैसे Create करे
- BAR Code और QR Code क्या है
- Android क्या है और Android की पूरी जानकारी
Whatsapp पर Online कैसे Hide करे (How To Hide Online On Whatsapp in Hindi)
Whatsapp पर Last Scene Hide करने के लिए सबसे पहले अपने Whatsapp Messanger App को Open कर ले।
- अब 3 dot पर क्लिक करे।
- अब आपको Settings पर क्लिक करना है।
- अब आपको Account Option पर क्लिक करना है।
- अब Privacy Option पर क्लिक करे।
- अब आपको Last Scene वाले Option पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ पर 3 Option show हो रहे होंगे Everyone My Contacts Nobody तो आपको इनमें से कौन-सा Option select करना है तो मैं आपको बताता हूँ।
- Everyone: इस Option को सेलेक्ट करते है तो Whatsapp पर कोई भी आपका Online और Last Scene show नहीं कर पायगा।
- My Contacts: इस Option को सेलेक्ट करते है तो Whatsapp पर सिर्फ आपके Contacts को ही Online और Last Scene show नहीं होंगे।
- Nobody: इस Option को select करते है तो whatsapp पर हर कोई आपके Online और Last Scene को show कर पायगा।
अब आप चाहो तो Everyone सेलेक्ट को Online और Last Scene को Hide कर सकते है। यदि आप ऐसा करते है तो आप भी किसी का Online और Last Scene देख नहीं पाएंगे।
Conclusion
Whatsapp पर last seen (online) hide कैसे करे, यह आप तो जान चुके ही है और आप यह भी जान चुके है कि Whatsapp पर Last Scene और Status कैसे Hide करे।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।