Facebook Active Now Status को Hide कैसे करे

Facebook पर Online होते हुए chat करना कभी कभी मुसीबत में डाल सकता है, Fb Active Now Status को Hide कैसे करे इसकी जानकारी मैं आपको आज इस पोस्ट में देने जा रहा हूं।

Facebook Active Status Hide

Facebook एक Social Networking Platform है इसका उपयोग ज्यादातर लोग करते ही है और Facebook चलाते हुए Active Now Show होना कभी कभी मुसीबत में डाल सकता है।

Contents

Facebook पर Active Now Status Hide क्यों करे

Facebook पर Active Now Status Hide करना वैसे तो जरूरी नही है पर कुछ कारण होते है जिसके चलते Fb पर Active Now Status को Hide करना होता है।

1. Fb में अगर Relatives आपके Friends List में है तो आपको Online देख कर आपको कुछ बोलते है तो इस वजह से आपको Fb Active Now को Hide करना चाहिए।

2. घर वालो से छुप कर Fb चलाने के लिए।

3. Extra Boy Friend या Girl Friend से बचकर छुप कर बाते करने के लिए।

Facebook पर Active Now दिखना बंद कैसे करे

Facebool पर Active Now दिखना बन्द होने के तीन तरीके है।

1. Facebook App से Active Now Status को Hide कैसे करे

  • सबसे पहले Facebook App को Open कीजिए।

fb active now status hide settings

  • 3 lines यानी menu बार पर क्लिक करने के बाद Settings And Privacy पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।

fb active now status hide active status

  • अब आप Active Status पर क्लिक करे।

fb active now status off

  • अब आप show when you’re active को Off कर दीजिए।
  • अब आप जब भी Facebook App Use करेंगे तो आप Active Now Show नहीं होंगे।

2. Messanger App से Active Now Status को Hide कैसे करे

  • सबसे पहले Messanger App को Open करके Left Side के सबसे ऊपर अपने Profile Pic पर क्लिक करे ।

messenger app active now status hide

  • अब आपको Active Status पर क्लिक करना होगा।

messenger app active now status off

  • अब आप show when you’re active और show when you’re active together को Off कर दीजिए।
  • अब आप जब भी Messanger App Use करेंगे तो आप Active Now Show नहीं होंगे।

Facebook Lite App से Active Now Status को Hide कैसे करे

  • सबसे पहले Fb Lite App को Open कीजिए।

fb lite active status hide setting

  • 3 lines यानी menu बार पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।

fb lite active status

  • अब आपको Active Status पर क्लिक करना होगा।

fb lite active status off

  • अब आपको Profile Name में क्लिक करने के बाद Turn Off Chat पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप जब भी Facebook Lite App Use करेंगे तो आप Active Now Show नहीं होंगे।

Read More

Final Words About Facebook Active Now Status Hide

Facebook Active Now Status को Hide करना बहुत ही आसान है, इस trick का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से Facebook से अपना Active Now Status को hide कर सकते है।

आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *