Jio Data Loan Recharge कैसे करे आज के समय में Internet का Use प्रत्येक व्यक्ति करता है और ज्यादातर सभी के पास Jio का Sim Card तो होगा है। कभी-कभी हमारे number पर दिए गए Internet Plan का data खत्म हो जाता है तो उस वक्त हमे जरूरत से ज्यादा Internet का use करना पड़ता है तो हमें Jio Emergency Data Loan का use करना पड़ता है।
Jio में Data Loan की सुविधा एक बहुत ही बढ़िया सुविधा है, जो हमारे जरूरत पड़ने पर काफी helpful साबित हो सकता है।
Contents
Jio Emergency Data Loan क्या है
आपके Jio के Internet Plan में से जब आपका Daily Data का Quota खत्म हो जाता है तब Jio के तरफ से एक सुविधा दी जाती है जिसका नाम Jio Emergency Data Loan है। इस सुविधा का उपयोग करके Internet Pack ले सकते है। Data Loan आप Free में ले सकते है पर इस Data loan का भुगतान आपको बाद में करना पड़ेगा।
Jio Sim में Internet Loan कैसे ले
Jio में आपका Daily का Internet Plan खत्म होने के बाद आप 1Gb से लेकर 5GB तक का Internet Data Loan ले सकते है।
Go to My Jio App for Data Loan
- सबसे पहले My Jio App को Install करके Open कर लीजिए।
- Left Side के 3 Line Menu पर क्लिक करे।
Click the Emergency Data Loan Option
- अब आपको Emergency Data Loan के Option पर क्लिक करना है।
Proceed Option For Internet Loan
- अब आपको Proceed के Option पर क्लिक करना होगा।
Get Emergency Data
- अब आपको Get Emergency Data पर क्लिक करने के बाद 1Gb का Data Voucher मिल जायगा।
- आप 1GB करके 5 Data Voucher तक का Data Loan ले सकते है।
How to Clear Jio Net Loan
- जिस तरह से आपने Jio में Data Loan लिया उसी तरह आपको उन सारे steps को follow करके आगे बढ़ना होगा।
- अब आपको Clear Due पर क्लिक करके Data Loan का Payment करना होगा।
Validity Of Jio Data Loan
आप सब के मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि Jio Data Loan की Validity कितना दिन तक होगा ?
अपके Jio का Unlimited Pack की Validity जीतने दिन की होगी Data Loan की Validity भी उतने ही दिन की होगी।
Final Words About Jio Data Loan
Jio में Data Loan कैसे ले यह आप अच्छी तरह से जान चुके है। अब आप आसानी से Jio Data Loan ले पायंगे।
आशा करता हूं आपको यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख को शेयर जरूर करे।