Business Plan जिससे महीने का लाखो Money Earn किया जा सकता है

Business Start करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें Succesful Businessman कैसे बने Top 5 Business Plan जिसको अपनाकर आप महीने में लाखों Money Earn सकते हैं।

5-Business-Plan-Money-Earn-Karne-Ke-Liye

कोई भी Business छोटा या बड़ा नहीं होता है। किसी भी तरह की Business करने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है और इसमें कुछ महीनों का वक्त भी लग जाता है। किसी भी तरह के Business करने के लिए एक Business Plan और थोड़े बहुत पैसों का Invest करके आप Monthly  में लाखों Money  Earn सकते हैं। इस पोस्ट में आपको 5 ऐसी जानकारी मिलेगी जिस को अपनाकर आप Monthly में लाखों Money Earn कर सकते हैं।

Contents

Business Start Idea में इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें

आप कोई भी Business करेंगे उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए किस Business में कितना Money Invest करने पर कितना लाभ मिलेगा और कितना समय में आप उस Business में Succesful हो सकते हैं।

How to Make a Successful Businessman

Succesful Businessman बनने के लिए आपको एक Business Plan बनाना होगा और यह Plan  बनाने के लिए आपको उस field केेेे बारे में Research करनी पड़ेगी जिसमें आप Business Start करना चाहते है। आप इस काम के लिए Internet का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जिस काम को करना चाहते हैं आपको उसी काम सेेे Related लोगों से जान-पहचान बढ़ानी पड़ेगी और उनसे इस तरह से idea ले कि उन लोगों को पता भी ना चले कि आप उस field में अपना Business Start करनेे जा रहे हैं। जब आपकी Research पूरी हो जाए और आपका Business Plan Ready हो जाए तब आप अपना Business Start करें।

Business Start with Low investment

1. Tutoring Business Plan

Tution Classes Open करना एक बहुत ही बढ़िया Business Plan है। इस Business को Start करने के लिए आपके पास उस विषय की बहुत ही ज्यादा Knowledge की आवश्यकता होती है। आप Tution Class खोलने के लिए उस Subject को Choose जिसमें आप बहुत ही बेहतरीन है।

Top Subjects

 1. Mathematics

Mathematics एक ऐसा विषय है जिसके बारे में सीखने के लिए Students की बहुत ज्यादा ही इच्छा रहती है यह विषय होता तो Hard है पर जब आप Mathematics को अच्छे से समझ जाएंगे तो इसे Solve करना बहुत ही आसान होता है।Class 1-10 तक में Mathematics एक ऐसा Subject है इसे पढ़ना Compulsary है और Students इसी Subject में अच्छा Mark लाते हैं और यदि आप Mathematics के बारे में अच्छे से समझा पाएंगे तो आपके पास Student की कमी नहीं होगी।

 2. Commerce

यह Course Students को तब मिलता है जब वे 10th पास करके 11th Class की ओर बढ़ते हैं। इस Course में दो मुख्य विषय है जिसे 11th क्लास के Students से  M.com के Student को पढ़ना ही पड़ता है। इसमें पहला विषय Accountancy है और दूसरा विषय Business Math है। यदि आपके पास Commerce Course की अच्छी खासी जानकारी होगी तो आपके पास Students की कमी नहीं होगी।

 3. Science

वैसे तो विज्ञान एक ही विषय है पर इसे तीन भागों में बांटा गया है:

1. Physics

2. Chemistry

3. Biology

यह विषय students तब चुनते हैं जब वह 10th Class से 11th Class की ओर बढ़ते हैं।11th और 12th के students को Science में इन तीनों विषयों को Physics,Chemistry और Biology को पढना पड़ता है।Physics विषय में Mathematics भी आता है पर इसके Mathematics बहुत ही अलग तरह के होते हैं। यदि आपको इन तीनों विषय में से किसी भी विषय का Knowledge है तो आप अपनी Classes खोल सकते हैं।

Importants:

Tution Classes Start करने के लिए आपके पास एक White Board होना चाहिए और एक Marker Pen होना जरूरी है। इस Business Plan को Start करने के लिए एक Room की भी आवश्यकता होती है जिसमें आप Students को बैठाकर Easily पढ़ा सके।

2. English Spoken Business Plan

तेज तर्रार English बोलना कौन नहीं चाहता है। यदि आपको  English बोलना आता हो तो आप अपने Student को आसानी से English बोलना सीखा सकते हैं। इस काम को शुरू करने से पहले आपको कुछ छोटे  Notes तैयार करने पड़ेंगे इसमें वह सारी जानकारी दी गई हो जिसमें नई भाषा को सीखने में काफी मदद मिले।

Importants:

English Spoken Classes Start करने के लिए आपके पास एक White Board होना चाहिए और एक Marker Pen होना जरूरी है। इस Business Plan को Start करने के लिए एक Room की भी आवश्यकता होती है जिसमें आप Students को बैठाकर Easily पढ़ा सके।

3. Mobile Shop Business Plan

Mobile Shop Open एक बहुत ही जबरदस्त Business Plan है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक Mobile Dealer की आवश्यकता होगी जो आपको कम कीमत पर Mobile करा सके और आप उन मोबाइलों को ग्राहकों को बेच सकें। आपको उन कंपनी के मोबाइल रखने पड़ेंगे जो कम कीमत पर बहुत ही अच्छे फीचर्स देते हो। ‌ शुरुआत में आपको थोड़ी Discount में मोबाइल देने पड़ेंगे ताकि आपका Mobile Shop Famous हो जाए। आप ग्राहक बढ़ाने के लिए Mobile के Headphone और Charger भी बेच सकते हैं। आप अपने ग्राहकों को Mobile बेचने के साथ-साथ Mobile Finance की भी सुविधा रखें और जो ग्राहक आपके Shop से  मोबाइल खरीदी तब आप उन्हें Gift Vouchers और Mobile के Template Glass के साथ साथ Back Cover,Selfie Stick Free में उपहार दे। इससे ग्राहकों और आपके बीच बहुत अच्छे संबंध स्थापित होंगे जिससे वह अगली बार भी आपके Mobile Shop से ही मोबाइल खरीदेंगे।

आप अपने Mobile Shop में मोबाइल बेचने के साथ-साथ Mobile Repair करने की भी सुविधा रखें ‌। यदि आप चाहे तो अन्य बिजली के उपकरण बेचने की भी सुविधा रखें।

Importants:

Mobile Shop Open करने के लिए एक अच्छा मार्केट में एक अच्छा जगह Room होना चाहिए जहां पर आप अपना Mobile Shop Open कर सके।

 4. Computer Training Service Business Plan

Computer Classes Open करने के लिए आपके पास Computer की कुछ Basic जानकारी उपलब्ध होना जरूरी है। यदि आपको Computer में कोई भी Work करने में Problem होता है और आप उसके बारे में सही से नहीं जानते हैं तो आप Internet का सहारा ले सकते हैं। यदि आप अच्छे से अपने Students को Computet की जानकारी देंगे तो आपके पास Stidents की कमी नहीं होगी और आप अपने Students को Computer के बारे में कुछ ऐसे Shortcut features के बारे में बताएं जिसे जानकर आपके students भी दूसरों को आपके Computer Classes  के बारे में बता सके।

Importants:

Computer Training Start करने के लिए आपके पास एक White Board होना चाहिए और एक Marker Pen होना जरूरी है। इस Business Plan को Start करने के लिए एक Room की भी आवश्यकता होती है जिसमें 4-5 Computers भी उपलब्ध हो और आप Students को बैठाकर Easily पढ़ा सके और Computer के features के बारे में विशेष जानकारी दे सकें।

5. Cooking Business Plan

Cooking Business Plan से आप दो तरह से Money Earn सकते हैं।

1. Cooking Tutorial

यदि आप खाना बनाने में बहुत ही माहिर है तो आप Cooking Classes खोल सकते हैं जिसमें आप लोगों को बता सकते हैं कि किस तरह से खाना बनाया जाता है और खाना बनाने की सही विधि क्या है,उसके बारे में बता सकते हैं। इस काम को करने में मेहनत भी सफल होने के chances भी बहुत कम होते हैं, क्योंकि इन सब चीजों कुछ सीखने में लोग Money Invest करना नहीं चाहते  हैं क्योंकि आजकल इंटरनेट का जमाना है जहां से वह वीडियो देखकर भी सारी चीजे सीख जाती है। यदि आप यह तरीका भी आजमाना चाहते हैं तो Try जरूर करें।

Importants:

Cooking Class Start करने के लिए आपके पास एक बड़ा रूम होना चाहिए जिसमें खाना बनाने के सभी वस्तुएं और उपकरण उपलब्ध हो।

2. Food Selling

यदि आप खाना बनाने में बहुत ही माहिर है तो आप एक छोटा सा shop खोल सकते हैं जिसमें आपके द्वारा बनाई गई खाने की चीजों को ही बेचा जा सके। इस काम में आप जो भी चीज बनाएंगे, वह वह चीज इतनी स्वादिष्ट हो और उसे इस तरह से सजाया जाए ताकि आपके ग्राहकों का मनमोह उठे। शुरुआत में आप अपने खाने की चीजों को थोड़ी सस्ते दामों पर बेचे जब आपका यह  Business सही चलने लगे तब आप अपने खाने की वस्तुओं का थोड़ा सा कीमत बढ़ा दे। इससे आपके ग्राहकों में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि लोग आपके खाने बनाने का स्टाइल और खाने का स्वाद लेने के लिए आपके दुकान पर आएंगे।

Importants:

Food Selling Business Start करने के लिए आप एक छोटे से रूम या कोई ठेले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे Business Plan के बारे में बताया हु जिससे आप महीने के लाखों कमा सकते है। आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि इस तरह के और पोस्ट आप पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *